चिल्लर देकर चुकाई कार की कीमत, शो रूम वाले रह गए हैरान
चीन के मकाऊ शहर मे एक सक्स अपनी मनपसन्द कार खरीदने पहुचा। लेकिन जब उसने कार की कीमत चुकाई तो शो रूम वाले देखते रह गए क्योकी उसने कार की कीमत चिल्लर के रूप मे सामने रख दिये थे। उन्होने कार की कीमत तो रख ली पर उन्हे गिनने मे कर्मचारियों की हालत टाइट हो गई।
दरअसल हुआ ये की एक व्यक्ती मकाऊ मे BMW कार खरीदने पहुचा उसने वहाँ के प्रबंधन से कहा की वो कार की पहली इंस्टॉलमेंट खुल्ले पैसो के रूप मे चुकायेगा। वहाँ के प्रबंधन ने भी इसकी हामी भर दी पर उन्हे क्या पता था की ये व्यक्ती खुल्ले पैसो के रूप मे सिक्को से पेमेंट करेगा।
उस व्यक्ती ने कंपनी वालो से पहले ही बात कर ली थी इसलिए उन्हे ये सिक्के लेने पड़े। और उनके कर्मचारी सिक्को को गिनने मे लग गए, इतने सारे सिक्के होने के कारण कर्मचारियों को इन्हे गिनने मे अच्छी खासी मसक्कत करनी पड़ी।
सिक्को को गिनने मे लग गए चार घंटे
इस कारनामे के बाद इस सक्स के चर्चे सोशल मीड़िया मे बड़ी तेजी से होने लगे और यह वायरल हो गया। कहा जा रहा है की कार की पहली इंस्टॉलमेंट 8000 पाउंड यानी 6.5 लाख रुपये थी। इस व्यक्ती ने इंस्टॉलमेंट सिक्को से भरे बॉक्स मे कंपनी वालो के पास पहुचा दी। ये सिक्के 10 बॉक्सो मे भरी हुई थी जिन्हे कर्मचारियों ने एक एक करके गिनना शुरू किया। इतने सारे सिक्को को गिनने मे कर्मचारियों को चार घंटे का समय लगा। इस वाक्ये के बाद शायद कार बेचने वाले पहले से लेने-देंन की बात अच्छी तरह से करने लगेंगे।